Anti Ragging Cell

महाविद्यालय में माननीय सर्वोच्च न्यायालय, भारत एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC), नई दिल्ली के दिशा-निर्देशों तथा UGC Regulation on Curbing the Menace of Ragging in Higher Education Institutions, 2009 के प्रावधानो के अनुरूप रैगिंग निवारण प्रकोष्ठ (Anti Ragging Cell- ARC) का गठन किया गया है।


महाविद्यालय में रैगिंग निवारण प्रकोष्ठ (Anti Ragging Cell - ARC) की संरचना / संगठन निम्न है-
क्रमांक

नाम

पद

1

डॉ0 कृष्ण प्रताप सिंह

संयोजक

2

डॉ0 सेतुबंधु प्रसाद बैस- असिस्टेंट प्रोफेसर (समाजशास्त्र)

सदस्य

एंटी रैगिंग प्रकोष्ठ के निम्नलिखित कार्य एवं उत्तरदायित्व होंगे-

1. रैगिंग रोधी विनियमों के तहत महाविद्यालय में रैगिंग की सभी तरह की घटनाओं को
रोकने का प्रयास करना।
2. रैगिंग रोधी उपायों का प्रचार-प्रसार करना।
3. रैगिंग में संलिप्त पाये जाने वाले विद्यार्थियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही
सुनिश्चित करना।
4. रैगिंग रोधी प्रतियोगिताओं का आयोजन करना।
5. अन्य सम्बन्धित कार्य।