Short History

2 अक्टूबर, 1972 को महाविद्यालय की स्थापना हुई। सन 1973 में महाविद्यालय को सात विषयों-हिन्दी, संस्कृत, अंग्रजी, समाजशास्त्र, राजनीतिशास्त्र, अर्थशास्त्र एंवं इतिहास- में अस्थायी मान्यता मिली। सन 1977 में महाविद्यालय को स्थायी मान्यता प्राप्त हुई और यह सरकारी सहायता प्राप्त अनुदान सूची में भी आ गया। सन् 1979 में महाविद्यालय को 'भूगोल' विषय की अस्थायी मान्यता प्राप्त हुई। सन 2018 में बी. काम. की कक्षाओं का भी संचालन प्रारम्भ हुआ।

वर्ष 12-13 में महाविद्यालय को अम्बेडकर चेयर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा प्राप्त हुई। यह महाविद्यालय के लिए गौरव की बात है। वर्ष 20-21 में महाविद्यालय में इस पीठ के तत्वावधान में एक शैक्षणिक संगोष्ठी भी आयोजित की गयी।
वर्तमान में महाविद्यालय एक प्रशासनिक भवन, एक सभागार (बृजमंगल राय सभागार)ें, एक प्राध्यापक कक्ष, एक प्रयोगशाला, पुस्तकालय, वाचनालय, आठ शिक्षण कक्ष एवं एक नवनिर्मित हाल के साथ-साथ अपने विशाल प्रांगण एवं सुरम्य वातावरण सहित पुष्पित एवं पल्लवित हो रहा है। महाविद्यालय में छात्र/छात्राओं के शारीरिक स्वास्थ्य एवं सौष्ठव के विकास हेतु बालीबाल कोर्ट, बैडमिण्टन कोर्ट एवं खेलकूद की अन्य सुविधायें उपलब्ध हैं। 'बृजमंगल राय स्मारक' महाविद्यालय की चैड़ाई में लगभग बीचों बीच अवस्थित है तथा महाविद्यालय को गतिशील बने रहने की प्रेरणा प्रदान करता ळें
महाविद्यालय में अध्ययन के लिए उपलब्ध कराई जा रही विशेष सुविधायें निम्नवत हैं -
1- महाविद्यालय में उ0प्र0 उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा चयनित सुयोग्य प्राध्यापकगण द्वारा शिक्षण।
2- महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (छैै) कार्यक्रम की व्यवस्था।
3- महाविद्यालय में रोवर्स एवं एवं रेंजर्स की एक-एक ईकाइयाँ -'बृजमंगल राय रोवर्स ग्रुप' एवं 'सुचेता कृपलानी रेंजर्स टीम'- कार्य कर रही हैं। छात्र/छात्रायें इसका लाभ उठा सकते है। रावर्स/रेजर्स में छात्र/छात्राओं को ड्रेस भी प्रदान की जाती है।
4- भूगोल प्रयोगशाला विषय में टूर शैक्षणिक भ्रमण की व्यवस्था।
5- दस हवादार अध्ययन कक्ष, प्रदूषण मुक्त वातावरण।
6- महाविद्यालय में राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज का अध्ययन केन्द्र स्थापित है जहाँ से पत्राचार के माध्यम से कोई छात्र/छात्रा इच्छुक व्यक्ति अपनी शिक्षा पूरी कर सकता है।
7- महाविद्यालय में छात्र एवं छात्राओं के लिए अलग-अलग कामन रूम की व्यवस्था।
8- महाविद्यालय में छात्र/छात्राओं के लिए विभिन्न खेलों- फुटबाल, बालीबाल, कबड्डी, चेस, बैडमिन्टन- आदि की समुचित व्यवस्था।
9- महाविद्यालय में छात्र/छात्राओं के लिए प्रतियोगी परीक्षओं की तैयारी कराने के लिए रेमेडियल कोचिंग दी जाती है।
10- छात्र/छात्राओं के व्यक्तित्व विकास हेतु वर्ष पर्यन्त पाठ्यक्रम सहगामी क्रिया-कलापों का आयोजन।
11- महाविद्यालय के पुस्तकालय एवं वाचनालय से छात्र/छात्राओं को पढ़ने के लिए पुस्तकें व समाचार -पत्र उपलब्ध करायें जाते हैं।
12- महाविद्यालय में शुद्ध पेय जल की व्यवस्था है।
13- पूर्ण छात्रवृत्ति, न्यूनतम प्रवेश शुल्क।