Anti Women-Harassment Cell

महाविद्यालय में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC),नई दिल्ली एवं माननीय सर्वोच्च न्यायालय, भारत के दिशा-निर्देशो के अनुरूप महिला प्राध्यापिकाओं/ कर्मियों एवं छात्राओं को एक सुरक्षित एवं स्वस्थ माहौल प्रदान करने हेतु,जिससे वे अपने कार्यो का सुचारू निष्पादन कर सकें,महिला उत्पीड़ा निवारण प्रकोष्ठ (Anti-Woman Harassment CellAWHC) का गठन किया गया है।

इस प्रकोष्ठ के मूल उद्देश्य निम्न है -
1-महाविद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से महिला अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाना।
2- महाविद्यालय में महिला उत्पीड़न से संबंधित शिकायतों की सुनवाई कर उचित निर्णय लेना।
3- महाविद्यालय में महिलाओं एवं छात्राओं के प्रति भेदभाव और सभी प्रकार की हिंसा के निवारण से संबंधित निर्देश एवं नीतियां तैयार करना ।
4-विभिन्न नीतियों के माध्यम से महिलाओं एवं छात्राओं के पूर्ण विकास के लिए हेतु सकारात्मक वातावरण बनाना जिससे वे अपनी पूरी क्षमता को साकार करने में समर्थ हो सकें।   
महिला उत्पीड़न निवारण प्रकोष्ठ के संयोजक एवं सदस्य निम्न हैं -
क्रमांक

नाम

पद

1

डा० विनीता शुक्ला

समन्वयक

2

श्री सुशील कुमार सिंह यादव

सदस्य