प्राक्टोरियल बोर्ड

महाविद्याल में प्राचार्य को सहयोग प्रदान करने, अनुशासन व्यवस्था बनाये रखने एंव अनुशासन सम्बन्धी नियम लागू करने के लिए प्राक्टोरियल बोर्ड का गठन किया गया है। इसके, पदाधिकारी गण निम्नवत है -
क्रमांक फोटो

नाम

पद

1

Photo

डॉ० रत्न प्रकाश द्विवेदी

चीफ  प्रॉक्टर मो. 9473743366

2

Photo

डॉ० आनन्द कुमार त्रिपाठी

सदस्य

3

Photo

डॉ० कृष्ण प्रताप सिंह

सदस्य मो. 9536427479

4

Photo

श्री सुरेश

सदस्य

अनुशासन सम्बन्धी नियम

1- यदि कोई छात्र/छात्रा अनुशासनहीनता करता है तो उसे क्रमशः निम्न दण्ड दिये जा सकते हैं -
अर्थदण्ड, निलम्वन, निष्कासन
2- महाविद्यालय में धूम्रपान करना, पान खाकर थूकना, पेड़ -पौधों, गमलों, फर्नीचर इमारत पुस्तको, आदि को क्षति पहुँचाना दण्डनीय अपराध/अनुशासन हीनता माना जायेगा।
३- किसी प्राध्यापक, कर्मचारी के साथ अभद्रता अनुशासन हीनता मानी जायेगी।
4- सहपाठियों के साथ भी अभद्र व्यवहार लड़ाई अनुशासन हीनता मानी जायेगी।
5- ध्वनि विस्तारक यन्त्रों का अनुचित प्रयोग भी अनुशासन हीनता की श्रेणी में माना जायेगा।